(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- ब्रह्मपुर थाना में रविवार को किडनैपिंग का एक मामला सामने आया है। जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है। दरअसल, स्थानीय थाना क्षेत्र के देवकुली गाँव निवासी कांग्रेस नेता प्रभदत्त ओझा का 28 वर्षीय पुत्र बिपिन बिहारी ओझा शनिवार की रात से गायब हो गया है जिसको लेकर पीड़ित पिता ने आज ब्रह्मपुर थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया है।
वही इस मामले में पूछे जाने पर ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि अपहरण के सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर देवकुली गांव निवासी प्रभदत्त ओझा के द्वारा एक आवेदन दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मिली जानकारी के मुताबिक युवक घर से बीती रात आठ बजे किसी दोस्त की बाइक लेकर निकला था उसके बाद से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है और वह तबसे गायब है।
हालांकि, थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच शुरू है जल्द ही पूरे मामले की उद्भेदन कर दोषियों को गिरफ्तार और युवक को बरामद कर लिया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments