(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बगेन थानाध्यक्ष अजय कुमार रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक नई सफलता हाथ लगी है। शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय रजक ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा गश्त लगाया जा रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि नशे का कारोबार करनेवाला एक व्यक्ति कैथी गाँव के रास्ते में जा रहा है जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँच व्यक्ति को पकड़ लिया गया। इस दौरान तलाशी ली गई तो उसकी जेब से आठ पुड़िया हेरोइन बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के नावाडीह चौगाई निवासी ओमप्रकाश सिंह,पिता- ददन चन्द्रवंशी के रूप में हुई है।
बगेन थानाध्यक्ष अजय रजक ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर जानकारी हासिल किया जा रहा है उसे कल जेल भेज दिया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments