Ad Code


सिमरी में होने जा रहा श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ,1 नवम्बर को कलश यात्रा में शामिल होंगे हजारों श्रद्धालु,तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी- simri-shrimad-bhagvad



By- गुलशन सिंह
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  कार्तिक माह के पावन अवसर पर सिमरी के रामोपट्टी गाँव में आगामी 1 नम्बर से 7 नवम्बर तक श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन परम पूज्य ध्यान योगी गंगापुत्र श्री लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगा। 



इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए यज्ञ के प्रमुख व्यवस्थापक शिक्षाविद राकेश पान्डेय ने बताया कि लंबे अरसे बाद सिमरी की पावन धरा पर श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के माध्यम से सनातन धर्म की ध्वजा फहराने के लिए देश के महान संत परम पूज्य गंगापुत्र श्री लक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज का आगमन होने वाला है जिसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि यज्ञ की तैयारियां जोरों पर है जिसकी जायजा लेने के लिए गुरुवार को गंगापुत्र जी महराज यज्ञ स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे हुए थे इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश मौके पर मौजूद आयोजक सह व्यवस्थापक मनोज पान्डेय,तिलकधारी पान्डेय,डॉ अरविंद पान्डेय,दंत चिकित्सक डॉ हिमांशु पान्डेय,अरुण पान्डेय, रणजीत पान्डेय,आकाश पान्डेय व विकास पान्डेय आदि को दिए।
 
शिक्षक राकेश पान्डेय ने बताया कि आगामी 1 नवम्बर को सुबह 9 बजे यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावनाएं हैं उन्होंने कहा कि इस दौरान सिमरी से पैदल चलकर श्रद्धालु गंगा घाट तक पहुचेंगे जहाँ से कलश में जल भर कर यज्ञ मंडप में लाकर रखेंगे। जिसे श्री स्वामी जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया जाएगा। वही इस दौरान एक साथ कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ 1 तारीख से लेकर आगामी 7 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन दिन में 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रामलीला होगा। इसके अलावा 3 बजे से शाम 6 बजे तक स्वामी जी महाराज के मुखारबिंद से भक्त प्रवचन सुनेंगे। वही रात्रि में संध्या 7 बजे से रात 10 बजे तक रासलीला का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति 7 नवम्बर को दोपहर दो बजे भव्य भंडारा के साथ सम्पन्न होगा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu