(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- सोमवार को राजपुर प्रखंड के सिकठी पंचायत के सुजायतपुर गाँव में दर्जनों पशुपालकों के बीच बोनस गिफ्ट का वितरण किया गया। इस सम्बंध में स्थानीय निवासी बिट्टू सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि किसान रत्न योजना के तहत नमस्ते इंडिया डेरी के बैनर तले बिजेंद्र सिंह के दरवाजे पर वैसे दर्जनों किसानों को उपहार स्वरूप चीजें भेंट की गई जो दूध उत्पादन में अव्वल दर्जे के है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों को बोनस गिफ्ट दिया गया उसमे ओमप्रकाश सिंह,गुडुसिंह ,अरविंद सिंह,नागा सिंह,रविन्द्र ,हरि यादव,भोला, अशोक सिंह, बिपिन पांडेय ,स्तन पांडेय,छोटक सिंह, अनिल सिंह,अरुण,हरि यादव,नथुनी कानू,गोरख अहीर,रामजी कोइरी,राजेश्वर सिंह ,अभिषेक सिंह(चीटू) आदि किसान शामिल रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments