Ad Code


भाजपा नेता कतवारू सिंह ने चिलहरी पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया विभा देवी को सम्मानित कर जीत की दी बधाई- bhajpa leader



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  राजपुर प्रखंड के बाद बदलाव की बयार डुमराँव प्रखंड के 11 पंचायतों में देखने को मिली। रविवार को मतगणना की शुरुआत जब चिलहरी पंचायत से हुई तो पहले ही राउंड में निवर्तमान मुखिया को पराजित कर विभा देवी,पति-राजू राय विजयी घोषित हुई। 

वही मतगणना स्थल से प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमराँव के हाथों जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त कर चिलहरी पंचायत की नव निर्वाचित मुखिया विभा देवी जब गाँव के लिए चली तो उत्साहित समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ाकर जिंदाबाद के नारे लगाए। वही गाँव पहुँचने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिला परिषद कतवारू सिंह ने नवनिर्वाचित मुखिया विभा देवी को फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित कर उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान कतवारू सिंह ने कहा कि जनता ने जिस प्रकार से अपना जनादेश विभा देवी को देकर विजयी बनाया है उन्हें ये उम्मीद है कि उनके विश्वासों पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगी।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu