(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को राजपुर थाने की पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने मीडिया को दी। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 सितम्बर को स्थानीय थानाक्षेत्र के हंकारपुर गाँव के निवासी लाल बहादुर राम,मनोज राम,मोनिथ राम,चंद्रभूषण राम की हेमियोपैथिक दवा खाने से आंखों की रौशनी कम हो गई थी तथा सबकी तबियत बिगड़ गई।
इस मामले में पीड़ित लालबहादुर राम के द्वारा राजपुर थाना में 27 सितंबर को हेमियोपैथिक डॉक्टर राधेश्याम कुशवाहा, पिता-रामचन्द्र कुशवाहा, ग्राम-बन्नी ,थाना धनसोई को नामजद आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब इस मामले में सोमवार को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी डॉक्टर राधेश्याम कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने मीडिया को दी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments