(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- तैराकी के क्षेत्र में गोल्डमेडलिस्ट हासिल कर चुके अतंराष्ट्रीय तैराक कैप्टन बिजेंद्र सिंह के द्वारा रविवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के सपही गांव के समीप गोकुल जलाशय में सुबह के साढ़े आठ बजे जूनियर सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इस आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के सम्बंध में कैप्टन बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के युवाओं को तैराकी के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनके द्वारा हर वर्ष इस तरह के प्रतियोगिता कराई जाती रही है उसी प्रकार इस बार भी तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 से 15 साल तक बालक बालिकाएं भाग ले सकेंगे। जिसके लिए आज यानी 4 सितंबर को दोपहर 2 बजें से शाम 6 बजे तक पंजीयन होगा। पंजीकृत बालक बालिकाएं ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। वही इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले अभ्यर्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। साथ ही उन्हें राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तैयारी कराई जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments