Ad Code


लूट,गोलीबारी व हत्या समेत दर्जनों कांडो का आरोपी सरकार को हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा- police town





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इस दौरान नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर आधा दर्जन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात सरकार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि बीते दिन आदित्य चौबे उर्फ सरकार को सारिमपुर गाँव स्थित काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और जिंदा कारतूस सहित अपाची बाइक बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके साथ एक अन्य अपराधकर्मी भी था जो पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। हालांकि उसकी पहचान कर ली गई है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार युवक कुख्यात बदमाशों की सूची में शामिल हैं इससे पहले यह कई कांडो में जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा लख का रहनेवाला बताया जाता है। वही इसके ऊपर लूटकांड, गोलीबारी और हत्या के कई मामले दर्ज है। थानाध्यक्ष मालाकार ने बताया कि यह किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था उससे पहले इसे दबोच लिया गया। वहीं पूछताछ के उपरांत इसे जेल भेज दिया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu