(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कल यानी रविवार को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गाँव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के जीणोद्धार के लिए स्थानीय ग्रामीण समाजसेवी शांति प्रकाश पान्डेय की अगुवाई में सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
इस बात की जानकारी देते हुए इंजीनियर शांति प्रकाश पान्डेय ने बताया कि जिलेभर में वर्षों से बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्रों को पुनः खुलवाने के लिए उनके द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत अबतक लगभग दर्जनों स्वास्थ्य केंद्रों को खुलवाने के लिए आमलोगों की सहयोग से सरकार से मांग की जा चुकी है। इस कड़ी में रविवार को दोपहर दो बजे अरक गाँव में ग्रामीणों के साथ स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र के जीणोद्धार एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग के लिए प्रदर्शन किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....







0 Comments