(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कोरानसराय स्थित डाकबंगला अब भूतबंग्ला बन गया है. यह कहना है समाजसेवी मिथिलेश कुमार चौबे उर्फ रिंकू चौबे का.
उन्होंने कहा कि कोरानसराय का डाकबंगला सरकारी उदासीनता के कारण खंडहर में तब्दील हो चुका है नतीजन यह अब जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा कि इसके जीणोद्धार की बाते बार बार जिला प्रशासन के द्वारा कही जाती है लेकिन कभी इसके ऊपर काम नहीं किया जाता। वही पिछले दिनों जिलाधिकारी अमन समीर सदलबल के साथ इस डाकबंगला का निरीक्षण किये इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी और सदर विधायक मुन्ना तिवारी भी मौजूद रहे।
रिंकू चौबे ने प्रशासन से यह अपिल की है कि कोरानसराय डाकबंगला का जल्द से जल्द जीणोद्धार कराया जाए साथ ही यहाँ से जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा भी समाप्त कराया जाए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments