(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शुक्रवार को डी.के. कॉलेज डुमरांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के 52वें स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसमे एन.एस.एस.के स्वयंसेवकों के द्वारा वर्तमान संदर्भ में एन.एस.एस.की प्रासंगिकता पर चर्चाएं की गई साथ ही विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रामेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एन.एस.एस.अपनी स्थापना काल से लेकर अब तक संगठन के मूल उद्देश्य पर अग्रसर है।
वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.अरविंद कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। आसान शब्दों में कहे तो खेल मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम संचालित करता है। कार्यक्रम में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. उषा रानी, डॉ.राजू मोची ,डॉ. सरोज राम ,डॉ. अखलाक अंसारी आदि ने अपने विचारों को रखा। वही इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पियर एजुकेटर ऑफ सेहत केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक लक्ष्मण कुमार ने किया। इस दौरान मौके पर शुभम सिन्हा,जन्मेजय उपाध्याय,नदीम अंसारी,पवन कुमार,उदय कुमार,मनीष मिश्रा,सन्टू कुमार,ज्योति कुमारी,प्रीति कुमारी,ज्योति कुमारी,सुप्रिया ओझा, रौशन अफसाना,सोनी कुमारी शिखा राय,आकांक्षा कुमारी सहित कई छात्र उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments