(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- "रोग मुक्त बक्सर" अभियान के तहत शहर के चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के बैनर तले आगामी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर 500 लोगों को मुफ्त में हेपटाइटिस बी टाइफाइड का टीकाकरण कराया जाएगा।
इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी फाउंडेशन की ओर से मेगा कैम्प लगाकर 500 लोगों को हेपटाइटिस बी का टीका मुफ्त में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के सफलता के बाद टाइफाइड बुखार से आम लोगों को मुक्त करने के उद्देश्य से हेपेटाइटिस बी टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर शुरू है। डॉ दिलशाद ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती अवसर पर "रोग मुक्त बक्सर" अभियान के तहत शिविर लगा कर 500 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस मौके पर साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के दर्जनों चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments