(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- ब्रह्मपुर बाजार स्थित कृष्णा इंफोटेक ट्रस्ट में शुक्रवार को बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा किया गया। वहीं इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में भोजपुरी भाषा के कवि शिरोमणि रत्नेश ओझा 'राही' ने शिरकत की। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन शिव मोहन पांडेय, समाजसेवी शिवजी पांडेय, भाजपा नेता महेश पांडेय, बुद्धदेव ओझा, भीम शंकर पांडेय, भुवर ठाकुर ने संयुक्त रूप से केक काटा।
चेयरमैन शिव मोहन पांडेय ने कहा कि आज भारत विश्व गुरु की राह पर अग्रसर है और इसका श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरित्र का अनुसरण करने की सलाह देते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री दिन रात बिना आलस्य देश के विकास में लगे रहते हैं, उसी प्रकार युवाओं को भी अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। इस अवसर सैकड़ों युवा और दर्जनों समाजसेवी मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments