(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के अमथुआ गाँव में रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब बक्सर के तत्वावधान में स्थानीय निवासी श्यामलाल कुशवाहा के आवास पर मुफ्त मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान कुल 176 मरीजों की जांच की गई जिसमें 75 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित हुए। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए रोटरी जगदीश आई अस्पताल के चेयरमैन प्रदीप जयसवाल ने बताया कि नेत्रदान से बड़ा कोई पुण्य काम नही हो सकता इसी वसूल पर उनके द्वारा गाँव गाँव में कैप्म लगाकर मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का मुफ्त में ऑपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 2000 मरीजों का मुफ्त में मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि उनके संस्था द्वारा न सिर्फ मुफ्त में ऑपरेशन किया जा रहा है बल्कि,दवा,चश्मा एवं भोजन इत्यादि भी मुफ्त में दिए जा रहे हैं। वही इस शिविर के दौरान समाजसेवी श्यामलाल कुशवाहा,रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष मीना सिंह,राजकुमार सिंह,मोहन गुप्ता,हरिनिवास सिंह,महेश सिंह,अक्षयलाल कुशवाहा, नन्दलाल कुशवाहा, मुनिलाल सिंह,मुरलीधर सिंह,पूर्व मुखिया मुखलाल महतो,कैप्टन ध्रुव सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments