Ad Code


पी.पी. रोड में खुला स्वदेशी दुकान ओके लाइफ केयर- life care





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  रविवार को शहर के पी.पी. रोड स्थित एलआईसी भवन के साहू कटरा में स्वदेशी दुकान ओके लाइफ केयर का POC उद्धघाटन किया गया। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए इस प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर राजेश कुमार ने बताया कि यहाँ FMCG और फूड सप्लीमेंट्स ग्राहकों को उचित मूल्य पर दिया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि इस स्वदेशी दुकान को बक्सर में खोलने की प्रेरणा परम पूज्य गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी से मिला है। उन्होंने कहा कि श्री स्वामी न सिर्फ प्रेरणा दिए बल्कि अपना अमूल्य आशीर्वाद भी दिए हैं। राजेश कुमार ने बताया कि उनके दुकान पर बेचे जाने वाले सभी प्रोडक्ट स्वदेशी एवं आयुर्वेदिक है जिसके सेवन से शरीर पर कोई साइड इफेक्ट्स नही होगा।

इस उद्धघाटन समारोह में मंजीत कुमार,जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, श्यामलाल यादव,आशुतोष श्रीवास्तव, प्रेमप्रकाश गुप्ता,ददन खरवार, मोहित कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu