Ad Code


करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की हुई मौत,घर में मचा कोहराम- simri block





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  इस वक्त की बड़ी खबर सिमरी थाना क्षेत्र के दूधिपट्टी गाँव से है जहाँ शुक्रवार की शाम करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शाम के तकरीबन चार बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया हालांकि, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

वही घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर सिमरी अंचलाधिकारी अनिल कुमार के साथ साथ पुलिस टीम पहुँची। इस दौरान मृतक के परिजनों को अंचल प्रशासन के द्वारा समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया। 

इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक दूधिपट्टी गाँव निवासी शिवजी यादव(45 वर्षीय), पिता- बृजबिहारी यादव बताया जाता है। सीओ ने बताया कि मृतक को करंट उसके घर के बगल में लगी है. वही घटना के बाद स्थानीय स्तर पर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर के मुआवजे के लिए बिजली विभाग को पत्र भेज दिया गया है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu