Ad Code


डुमराँव के डी.के. कॉलेज में युवाओं ने किया रक्तदान- Saturday dumraon






(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को डुमराँव स्थित डीo केo कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त बैनर तले आजादी का 'अमृत महोत्सव' India@75 का शुभारंभ किया गया। इसमें एन एस एस, एन सी सी, रेड रिबन क्लब एवं अन्य छात्रों के अलावे महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगण आदि ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में अपराह्न 12:30 बजे से एन एस एस एवं रेड रिबन क्लब डी के कॉलेज, डुमराँव  के संयुक्त बैनर तले "रक्तदान शिविर" का भी आयोजन किया गया।  जिसमें 17 यूनिट रक्तदान हुआ। यह कार्यक्रम बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तहत स्थापित सेहत केंद्र में आयोजित की गई I यह केंद्र सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस हैं । सम्पूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ रामेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें न्यु इंडिया एट डी रेट 75 कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसेडर सह पियर एजुकेटर शुभम सिन्हा एवं पियर एजुकेटर सह एन एस एस स्वयं सेवक लक्ष्मण कुमार, सुप्रिया ओझा, पूजा कुमारी का योगदान सराहनीय रहा।

 इस शिविर में रक्तदान करने वालो में शुभम सिन्हा, लक्ष्मण कुमार, प्रो शिवेन्द्र सिन्हा, अखिलेश्वर, अजय मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, दीपिका पाठक, जुली कुमारी, रंजू कुमारी, रहीला मोहम्मद, पवन कुमार, गौरव राज, आतिश शर्मा, सूरज शर्मा, दीपक कुमार शामिल रहे। वही विशेष रूप से कार्यक्रम में रेलयात्री कल्याण समिति डुमराँव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, दीपक कुमार यादव, संटू मित्रा, अजित सिंह आदि लोग मौजूद रहे I


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu