(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जनता दल यूनाइटेड के समर्पित कार्यकर्ता माने जाने वाले युवनेता बबलू शर्मा का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया। यह दुर्घटना सिमरी-भोजपुर मुख्य पथ पर बबुआ ब्रह्म स्थान के समीप की बताई जा रही है जब बबलू पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होकर राजधानी पटना से वापस अपने गाँव पडरी लौट रहे थे। इसी बीच बकरी को बचाने के क्रम में सड़क पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में बबलू शर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया जहां चिकित्सकों ने घर पर ही रेस्ट करने की सलाह दी है।
वही अब घायल युवनेता बबलू शर्मा का हाल जानने के लिए एनडीए गठबंधन के कई कद्दावर नेता एवं कार्यकर्ताओं का तांता लग गया है। बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सन्तोष रंजन राय, जदयू राज्य सलाहकार समिति सदस्य भरत मिश्रा,अतिपिछड़ा प्रदेश प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अशोक प्रजापति, जदयू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह,भाजपा नेता सुनील पान्डेय,सिमरी मंडल अध्यक्ष अनु तिवारी,रोहित श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता बबलू शर्मा के गाँव जाकर तबियत के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। वही बबलू ने बताया कि उनका स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है उन्होंने अपने शुभचिंतकों के प्रति धन्यवाद और आभार जताया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments