(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिला फुटबॉल संघ के एडहक कमिटी के सदस्यों संग कार्यकारणी की एक बैठक शुक्रवार को डुमरांव के काली नगर स्थित संत जॉन सेकेंडरी स्कूल टेन प्लस टू के परिसर के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन डॉ रमेश सिंह ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए। जिसमें अहम प्रस्ताव जिला फुटबॉल संघ अंतर्गत सभी पंजीकृत क्लब के सचिवों को यह निर्देशित किया गया कि वो अपने क्लब के सभी खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीनेशन करवाने में सहयोग करना है। संघ के सभी क्लब के मेम्बरों व अधिकारियों सहित हर एक खिलाड़ी को वैक्सीन लेना अनिवार्य होगा। वहीं अगर कोई खिलाड़ी 18 प्लस से कम उम्र का है तो उसे उसका प्रमाण पत्र देना होगा। कमिटी के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि बिहार फुटबॉल संघ का जैसा नियम आएगा वैसे ही जिला में कार्यक्रम तय किया जाएगा। इस दौरान वाइस चेयरमैन इस्लाम अंसारी, संयोजक जनार्दन सिंह, एचओआरडी संतोष कुमार पांडेय, मंगलेश दुबे, रामइकबाल सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय, पूर्व सचिव राजू सिंह उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments