Ad Code


बक्सर- कोईलवर तटबंध गंगौली से नियाजीपुर बांध की हालत खराब, मरम्मत कार्य मे लगें विधायक- brahmpur vidhayak




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दियरा इलाकों में बाढ़ ने हालत बुरी कर रखी है। शुक्रवार को बक्सर कोइलवर तटबंध पर गंगौली से नियाजीपुर बांध बुरी तरह खराब हो गया है। जगह- जगह बांध की मरम्मत कार्य मे विधायक शम्भूनाथ सिंह यादव लगें हुए है। स्थानीय जिला के सुदूर गांवों में बाढ़ के पानी में दर्जनों डूब चुके गांवों में जाकर स्थानीय विधायक शम्भूनाथ सिंह यादव लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ से मेरे विधानसभा क्षेत्र में तबाही मची हुई है। हम बहुत भीतरी इलाकों में फंसे हुए लोगों को निकालने व उनको राहत पहुचानें की कोशिश कर रहे हैं दियरांचल के गांव की अर्थव्यवस्था में पालतू जानवरों का बड़ा योगदान रहता है। आज, मैं कई जगहों पर फंसी हुई दर्जनों गाय व सैकड़ों बकरियों को मैं और मेरी टीम बचाकर खुश हैं। 

मौके पर हरेंद्र यादव, उमाशंकर यादव, ओमप्रकाश यादव, बलिराम यादव, विश्राम यादव, रघुनाथ यादव, सुग्रीव यादव, विभीषण यादव, सुनील कुंवर, जामवंत यादव, संजय यादव, लालू यादव, गोरख गोड, अनिल यादव, बबन यादव सहित दर्जनों युवा मौजूद रहें।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu