By- Gulshan Singh
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। बता दें कि डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के बेलहरी पंचायत में मुखिया पद की रेस में खुद की दावेदारी ठोकने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वयंवर सिंह इनदिनों अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान स्वयंवर सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पंचायत के सभी गाँवो में तूफानी दौरा शुरू कर जनसंपर्क अभियान चला रहे है।
इस बाबत स्वयंवर सिंह ने कहा कि पंचायत की जनता के कहने पर मुखिया पद के लिए चुनावी मैदान में वे उतरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों का उन्हें काफी समर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार बेलहरी पंचायत की जनता बदलाव चाहती है इसलिए उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बेलहरी पंचायत में आधा दर्जन गांव आते है लेकिन दुर्भाग्यवश पंचायत के सभी गांव एक दूसरे से सड़क मार्ग से आजतक नही जुड़ पाए है जिससे पंचायत वासियों को बरसात के दिनों में काफी फजीहत झेलनी पड़ती है वही एक गांव से दूसरे गाँव तक जाने के लिए 5 से 7 किलोमीटर दूर तय करना पड़ता है। हालांकि, स्वयंवर सिंह ने कहा कि उनके द्वारा जनता को यह आश्वासन दिया गया है कि यदि उन्हें जनाधार मिलता है और बेलहरी पंचायत की बागडोर उनके हाथों में आती है तो प्राथमिकता गाँव से गाँव को सड़क मार्ग से जोडने वाले कार्य को दी जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments