Ad Code


देशी-विदेशी शराब के साथ महिला व पुरुष तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल- jail sent





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस ने बीते दिन शराब मामले में एक महिला और एक पुरूष तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर शराब को लेकर स्थानीय नट टोली निवासी बच्चा नट के घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को देख धनराजो देवी,पति- बच्चा नट भागने लगी जिसे महिला सिपाहियों की मदद से पकड़ लिया गया वही घर की तलाशी ली गई तो अंदर से 180ml के 19 पीस एट पीएम विदेशी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

वही बाद में शराब को लेकर पुलिस को एक और सूचना प्राप्त हुई कि उडियांगज रेलवे लाइन के समीप बिपिन बिहारी महतो के खेत में लगे बोरिंग के पास शराब की बिक्री की जा रही हैं जिसके बाद कार्यवाही की गई। इस दौरान मौके से 12 लीटर देशी शराब के साथ उडियांगज निवासी बीरेंद्र राय, पिता- श्रीराम राय को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu