Ad Code


हिरपुर मामले में डुमराँव एसडीएम ने दबंगों की बजाई बैंड,पीड़ितों के साथ हुआ न्याय,खुल गया रास्ता- hirpur brahampur





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  ब्रह्मपुर थाना अंतर्गत हरनाथपुर पंचायत के हिरपुर गाँव में दर्जनों दलित परिवारों का रास्ता स्थानीय दबंगों द्वारा जबरन बंद करने का मामला बीते कुछ दिनों से काफी तूल पकड़ लिया था जो कि डुमराँव एसडीएम हरेंद्र राम के पहल पर पूर्णतः थम गया। बता दें कि हिरपुर गांव के वार्ड नं 13 का यह घटना जैसे ही प्रकाश में आया इस पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने डुमराँव एसडीएम हरेंद्र राम से बात की। जिसके बाद एसडीएम स्वयं इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड एवं थाना स्तरीय पदाधिकारियों को न्यायोचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वही रविवार को झंडारोहण कार्यक्रम के उपरांत एसडीएम के निर्देशानुसार ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ब्रह्मपुर अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान पीड़ितों का रास्ता पुनः खोलने का आदेश दिया गया। 

इस सम्बंध में जब अनुमंडलाधिकारी हरेंद्र राम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी पक्ष और पीड़ित पक्ष दोनो के बीच रास्ते को लेकर उतपन्न हुए विवाद को प्रशासनिक हस्तक्षेप के कारण समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए बाकायदा आरोपियों से लिखित रूप में एकरारनामा लिया गया जिसमें यह लिखा गया है कि भविष्य में रास्ता नही रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी परिवारों का रास्ता खुल चुका है अब वहाँ शांतिपूर्ण ढंग माहौल कायम हो चुका है। एसडीएम ने कहा कि हमारे देश में सभी लोग एक सामान है कोई बड़ा कोई छोटा नही,उन्होंने कहा कि भारत का कानून सबके लिए बराबर है। वही उन्होंने कहा कि दुनियाभर में हिंदुस्तान का पहचान अनेकता में एकता का है इसलिए जिला प्रशासन का यह हमेशा कोशिश रहा है कि समाज में कोई भेदभाव कोई द्वेष न हो सभी लोग आपसी भाईचारे को बना कर रहे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu