(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बुधवार यानी आज से अप लाइन में 03203 (511) और डाउन लाइन में 03204 (514) ट्रेन पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमू सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू होगा. यह ट्रेन पटना से अप में 12:35 में रवाना होगी, जो डुमरांव 3:06 बजे पहुंचते हुए रात्रि डीडीयू जंक्शन 8:30 में पहुंचेगी वहीं यह ट्रेन डाउन में सुबह 8:15 बजे में डीडीयू से खुलकर 12:24 में डुमरांव पहुंचते हुए 4:50 बजे पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को सहूलियत होगी और यात्री अपनी सुखद यात्रा कर सकेंगे।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डुमराँव स्टेशन पर कार्यरत पूछताछ इंक्वायरी सहायक प्रकाश कुमार उर्फ अमर चौबे ने बताया कि कोरोना काल के बाद संक्रमण के रफ्तार धीमी होने पर धीरे धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी। वही 03263/03264 पटना- गया-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन एवं गाड़ी संख्या 03221/03222 पटना-आरा-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन का भी आज से परिचालन शुरू हो रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments