Ad Code


थानाध्यक्ष सुनील निर्झर ने चलाया अभियान,गांजा व दारू के साथ तीन गिरफ्तार- simri thana






(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सिमरी थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शराब को लेकर थानाध्यक्ष सुनील निर्झर के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके जद में आये दिन शराब माफिया आ रहे है जिन्हें पुलिस गिरफ्त में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज रही है। वही पुलिस ने थानाक्षेत्र के सहियार गाँव में छापेमारी कर के एक गांजा कारोबारी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 51 पुड़िया गांजा बरामद हुई है साथ ही मौके से 70 पीस चिलम भी मिलने की बात कही जा रही है। 

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सुनील निर्झर से बातचीत हुआ तो उन्होंने बताया कि सहियार निवासी धनु उर्फ प्रेम कुमार गोंड़ बताया जाता है जिसको गांजा बेचते हुए पकड़ा गया है। वही उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर के चालीस लीटर देशी शराब के साथ दो तस्करों को बाइक सहित दबोचा गया है। दोनो चिलहरी गाँव के रहनेवाले है। इनका नाम अमर कुमार एवं विजय राम बताया जाता है जो शराब की तस्करी करते है। उन्होंने बताया कि दोनों को खन्धरा गाँव के समीप स्थित मीना दुबे के इट भट्टा के पास से पकड़ा गया है। वही सभी को जेल भेज दिया गया। फिलहाल, अभियान जारी रहेगा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu