(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सिमरी और चक्की प्रखंड के दर्जनों गांवो को आपस में जोड़ने वाला डुमरी-चक्की मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति से यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। सड़क की जर्जर हालत पर आसपास के ग्रामीणों ने अपनी आक्रोश जताया। लोगों का कहना है कि इस रास्ते का निर्माण के लिए टेंडर पास किया गया था जिसको किसी ठेकेदार के द्वारा बनवाया जा रहा था इसी बीच निर्माण कार्य आधा अधूरा छोड़ कर निर्माण कम्पनी भाग गई। और उसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। आये दिन तीन किलोमीटर के इस रास्ते में किसी न किसी यात्री के साथ दुर्घटना हो जाता है. बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के द्वारा इस समस्या पर संज्ञान नही लिया जाता।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments