भोजपुर । बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर निवासी भाजपा नेता अजय सिंह के द्वारा गाँव-गाँव के खिलाड़ियों को खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने का अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में उनकी अनुपस्थिति में भी गद्दा वितरण का कार्य बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ। यह गद्दा वितरण विशेष रूप से पुलिस अथवा होमगार्ड की शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए किया गया था। हाई जंप के अभ्यास में यह गद्दे विशेष रूप से सहायक सिद्ध होंगे। यह वितरण अजय सिंह के "विजन – खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार" अंतर्गत किया जा रहा है।
युवाओं ने बताया कि उन्होंने पूर्व में गद्दों की मांग की थी, जिसके लिए उन्हें तारीख पहले से ही सूचित कर दी गई थी। तय तारीख पर, अजय सिंह की अनुपस्थिति में भी उनके प्रतिनिधियों ने समय पर गद्दे उपलब्ध कराए। इस मौके पर श्रीपालपुर गांव के खेसरहिया पंचायत के युवाओं ने तथा मटुकपुर पंचायत के 30 से 40 युवाओं की टीम ने गद्दे स्वीकार किए।
गद्दा वितरण कार्यक्रम में अजय सिंह के भाई जे.के. सिंह, नेकनाम टोला के राम प्रताप सिंह, तथा सामाजिक कार्यकर्ता टिंकू सिंह उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments