Ad Code


बहु बनकर घर आई चोर गिरोह की सदस्य,शादी रचाने के बाद घर के पैसे व गहनों पर हाथ साफ कर हुई फरार,पुलिस कर रही तलाश- police investigation




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  ब्रह्मपुर प्रखंड के अंतर्गत बगेन थाना क्षेत्र के एकरासी गाँव से एक ऐसा मामला सामने आया है जो जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक एकरासी गाँव निवासी रामबच्चन चौधरी के पुत्र मिथिलेश चौधरी का शादी एक छोटी नाम की लड़की के साथ पिछले 23 जून को ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में हिन्दू रीतिरिवाजों से सम्पन्न हुआ था। वही शादी के तेरह दिनों बाद अचानक बहु अपने ससुराल से गहने और पैसे लेकर फरार हो गई है। वही घटना के बाद पीड़ित ससुराल वाले खुद को ठगा महसूस करने लगे। जिसके बाद शादी के नाम पर धोखा खाएं मिथिलेश कुमार ने खुद की पत्नी छोटी के खिलाफ बगेन थाना में एफआईआर दर्ज कराया। पीड़ित युवक के मुताबिक उसकी जान पहचान रघुनाथपुर की किसी महिला से थी जिसने उसकी शादी छोटी नाम की लड़की के साथ फिक्स कराई। उसने छोटी का पता भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव निवासी दरेसी चौधरी की पुत्री बताया था। हालांकि, अब घटना के बाद जब पुलिस उस पते पर खोज बिन शुरू की तो मालूम हुआ कि वह पता गलत है इस नाम का कोई व्यक्ति वहाँ नही रहता है। वही इस सम्बंध में बगेन थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है फिलहाल भागी लड़की का पता लगाया जा रहा है कि वह कहा गई और किस गिरोह के लिए काम करती है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले की उद्भेदन कर लेगी।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu