(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पुलिस की सख्ती के बावजूद भी शराब की तस्करी पर लगाम नही लग रहा। आये दिन जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद किए जाने की खबरे सामने आ रही है। बुधवार को नावानगर थाना की पुलिस ने थानाक्षेत्र के केसठ गाँव के महादेवगंज में छापेमारी कर के तकरीबन साढ़े तीन सौ लीटर देशी शराब बरामद किया है। इस दौरान एक अपाची बाइक भी जब्त की गई है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए नावानगर थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्यवाही किया गया जिसमें साढ़े तीन सौ लीटर अवैध देशी शराब और एक बाइक बरामद हुआ है. हालांकि, तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि इस मामले में तस्करों की पहचान कर ली गई है अभी जबतक वे पकड़े नही जाते तबतक उनकी नामो को बताया नही जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments