Ad Code


पचास लीटर देशी दारू के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक हुई जब्त- Wednesday special




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बुधवार की अहले सुबह सिमरी थानाध्यक्ष सुनील निर्झर ने शराब तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस के इस जाल में एक धंधेबाज भारी मात्रा में देशी शराब के साथ फस गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक खन्धरा-दुल्लहपुर मार्ग में मीना दुबे के इट भट्टा के समीप थानाध्यक्ष निर्झर अपने पुलिस टीम के साथ छुपकर शराब तस्करों का इंतजार कर रहे थे वही सुबह के तकरीबन साढ़े चार बजे बलिहार पासवान बस्ती की ओर से एक पैसन प्रो बाइक सवार युवक आते दिखाई दिया। वही पुलिस को शक हुआ कि हो सकता है इतना सबेरे यह व्यक्ति शराब लेकर ही कही जा रहा है। वही पुलिस टीम जब अचानक पकड़ने के लिए दौड़ी तो युवक बाइक छोड़ कर भागने लगा। इस दौरान थानाध्यक्ष सुनील निर्झर ने खेतों में कुछ दूर तक दौड़ा कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिसका नाम जमाल अंसारी,ग्राम-बलिहार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार बरामद शराब कुल 50 लीटर मापा गया जिसका कीमत लाख रुपए आंकी जा रही है। वही इस दौरान बाइक भी जब्त कर ली गई। बाद में थाने लाकर पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu