(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रविवार को जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा डुमराँव पहुँचे। जहाँ जंगली महादेव मंदिर के प्रांगण में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर युवानेता बब्लू शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा को अंग वस्त्र से सम्मानित कर माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
वहीं डुमराँव विधानसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार रह चुकी अंजुम आरा,पूर्व मंत्री सन्तोष निराला,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया। इस दौरान कुशवाहा ने का कि समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक सरकारी योजनाओं की लाभ पहुँचाने के लिए नीतीश सरकार वचनबद्ध है इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि जदयू को बिहार का नम्बर वन पार्टी बनाने के लिए वे प्रयासरत है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments