(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- जिले में शराब को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह अपने सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं. उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि शराब मामले में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए हर हाल में शराब की बरामदगी के साथ साथ तस्करों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। वही पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार चक्की ओपी के प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह दियारा क्षेत्र होने के बावजूद शराब के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दी है नतीजन हर रोज चक्की क्षेत्र से शराब की बड़ी छोटी खेप बरामद की जा रही है।
रविवार की सुबह थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार दूसरी बड़ी खेप बरामद किया है। यह खेप मारुति सुजुकी की छोटी कार से बरामद हुआ है। अधिक जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि शराब की तस्करी रोकने के लिए इलाके में पुलिसिया जाल बिछा दिया गया है इस कड़ी में सफलताएं मिल रही है। उन्होंने बताया कि सुबह के समय बक्सर-कोइलवर तटबंध स्थित हनुमान मंदिर के समीप से घेराबंदी कर के एक संदिग्ध कार को रोका गया इस दौरान चालक चकमा देकर भागने में सफल हो गया हालांकि गाड़ी पकड़ ली गई। वही तलाशी ली गई तो अंदर से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की लगभग दस पेटियां बरामद हुई है जिनकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ी के नम्बर व मिले सबूतों के आधार पर तस्करों की तलाश शुरू है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments