By- Gulshan Singh
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ते महंगाई एवं डीजल, पेट्रोल ,खाद्य ,तेल एवं गैस के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ साइकिल रैली के साथ बैलगाड़ी का प्रदर्शन किया।
आज के इस प्रदर्शन में साइकिल के साथ बैलगाड़ी व खाली गैस सिलेंडर का प्रदर्शन मार्च पार्टी कार्यालय से चलकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पुलिस चौकी पर नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरता रुपया बढ़ता तेल ,यह देखो मोदी का खेल, जब जब जब भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई लाई है, नरेंद्र मोदी हाय हाय का जमकर नारेबाजी की।
वही जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि जनता महंगाई से तंग है और मोदी सरकार मस्त है पहले पेट्रोल डीजल से गाड़ी चलती थी और अब इससे सरकार चल रही है जनता का अच्छे दिन दिखाने वाले लोग जो बात बात पर डीजल पेट्रोल एवं गैस पर नंगा नाच करते थे उन्हें शर्म आनी चाहिए ,उन्होंने कहा कि जनता की मेहनत की कमाई को लूट रही है यह सरकार। वही जिला कार्यक्रम प्रभारी डॉ शशि कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा के गलत नीतियों के चलते आम जनता महंगाई की मार झेल रही है यह सरकार केवल अपने ऐसो आराम एवं अपना नाम चमकाने में लगी है जनता को महंगाई की मार झेलने एवं अमीर को झोली भरने का काम कर रही है।
इसके अलावा राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि महंगाई से गरीब जनता मर रही है थाली से दाल से लेकर सब्जी खत्म है नून रोटी खाने के लिए किसान मजबूर है सरकार पेट्रोल के दाम बड़ा अमीर एवं अपनी सरकार की फिजूलखर्ची बढ़ा रही है।
आज के इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ सभी इकाइयों ने भाग लिया। इसमें मुख्य लोगों में पूर्व विधायक श्री कांत पाठक, प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडे ,पूर्व अध्यक्ष रामप्रवेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे, पूर्व प्रदेश सचिव राहुल आनंद, जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ,राजर्षि राय ,महिला अध्यक्ष साधना पांडे ,किसान कांग्रेस अध्यक्ष संजय कुमार पांडे, जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, एनएसयूआई नेशनल कोड नेटर अनुराग राज त्रिवेदी , गौरव राय, वीरेंद्र राम, अंशु तिवारी, मीना शाह, कमल पाठक ,श्रीमान राय ,जय राम, विनय सिंह, अजय ओझा, महिमा शंकर उपाध्याय, राहुल उपाध्याय ,सत्यानंद मिश्रा, प्रतिभा चौबे ,अमन मिश्रा ,सुरेश जयसवाल ,संजय दुबे ,निशांत कुमार ,जमाल अली ,बिट्टू मिश्रा, द्विवेदी दिनेश, कमलेश पाल ,लल्लन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, लक्ष्मण उपाध्याय ,चंद्रशेखर , गुप्तेश्वर चौबे ,विशाल खरवार, दीपक राय सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments