Ad Code


नए पौधें लगाकर हर साल मनाते है बेटे का जन्मदिन,लगातार आठवें साल पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प- birthday special



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सदर प्रखंड क्षेत्र के रामोबारिया गाँव निवासी बिमलेश सिंह हर वर्ष अपने पुत्र के जन्मदिन को खास तरीके से मनाते हैं। सोमवार को उनके बड़े बेटे बिनित विनायक सिंह का आठवां अवतरण दिवस 11 नए पौधे लगाकर मनाया गया। वैसे तो जन्मदिन की पार्टी आजकल फैशन हो गई है जिसे अमूमन हर कोई कर रहा है लेकिन, समाजसेवी बिमलेश सिंह ने लगातार आठवें वर्ष जन्मदिन के मौके पर 11 वृक्ष अपने पुत्र के हाथों लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रेम और जागरूकता को दर्शाया है। बता दें कि गत आठ वर्षों से इस मौके पर हो रहे पौधारोपण के कारण सभी पुराने पौधे अब बगीचा का रूप ले चुके है। 



इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, बक्सर सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रामजी सिंह,गगन सिंह,तेजनारायण सिंह,रघुराज सिंह,विकास सिंह,जैकी एवं लट्टू बाबा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सभी अतिथियों ने बर्थड़े बॉय विनित विनायक सिंह को दीर्घायु होने के साथ साथ उज्जवल भविष्य का शुभकामनाएं दीं। वही लोगों ने समाजसेवी बिमलेश सिंह के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रति वर्ष किये जा रहे वृक्षारोपण कार्य को लेकर उनकी प्रयासों की सराहना की।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu