(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नई बाजार में छापेमारी कर एक घर से 78 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
इस बाबत जनकारी देते हुवे नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि नई बाजार का रहने वाला अशोक राम शराब का कारोबार कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की, जहां पुलिस को देखते ही तस्कर अशोक राम भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से 78 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments