(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इटाढ़ी थाना की पुलिस ने कुकुढ़ा पंचायत के सुरवनधा गांव में छापेमारी कर 19 पीस देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया साथ ही 4700 रुपये नगद बरामद भी किया गया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम गुड्डू कुमार बताया जाता है। वही, पुलिस ने पूछताछ के बाद तस्कर को जेल भेज दिया।
इस बाबत जनकारी देते हुवे इटाढ़ी थानाध्यक्ष राजेश मलाकर ने बताया कि कुकुढ़ा पंचायत के सुरवनधा गांव में गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक शराब की तस्करी कर रहा है सूचना मिलते है इटाढ़ी थाना पुलिस ने बुधवार के दिन दोपहर 2 बजे सुरवनधा गांव में युवक के घर छापेमारी घर छापेमारी की जहा पुलिस ने छापेमारी के दौरान घर से 19 पीस देशी शराब के साथ 4700 रूपये नगद बरामद किया है।साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया जहाँ पूछताछ के बाद तस्कर को जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments