(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इन दिनों सूबे में जनता दल यूनाइटेड का संगठन विस्तार तेजी हो रहा है इस दौरान कई नए और पुराने लोगों को पार्टी में नई जिम्मेदारी दी जा रही है। इसके अलावा दूसरे दलों से जदयू में आने वाले नेताओं को पार्टी में पद दिया जा रहा है।
इस क्रम में सोमवार को डुमराँव के सोहराब कुरैशी राजद छोड़ कर जदयू में शामिल हो गए। जिसके बाद उन्हें जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जिसके बाद सोहराब कुरैशी को जदयू नेता बनने पर उन्हें बधाइयां देने वालो की होड़ मच गई। इसमें जदयू युवानेता बबलू शर्मा,अरमान अंसारी, इरशाद कुरैशी, समीर हाशमी ,मनोज जयसवाल, जकिर खान, सदाब आलम,
नेपाली वार्ड पार्षद, डॉ रशीद हाशमी ,मल्लू इदरीसी, फिरोज खान ,लड्डू अंसारी, इकरार अहमद ,अकरम कुरैशी, पिंकू अंसारी, मोनू एवं मुकेश गुप्ता सहित बधाई देने वालो में कई लोगों के नाम शामिल हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments