(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बुधवार को भारतीय जनता पार्टी डुमराव नगर इकाई के द्वारा छठीया पोखरा स्थित राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा है भारतवर्ष में आजादी के तत्काल बाद लगाए गए धारा 370 का पुरजोर विरोध मुखर्जी के द्वारा किया गया। उनका नारा था एक देश में दो विधान दो निशान दो प्रधान नहीं चलेगा,तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के द्वारा किए गए नेहरू लियाकत समझौता के विरोध में उन्होंने तत्काल मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और तत्पश्चात 1951 में भारतीय जनता पार्टी के पूर्ववर्ती भारतीय जनसंघ की स्थापना की।
डॉक्टर मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक के साथ-साथ कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति व अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष भी रहे 1953 में जम्मू , कश्मीर पुलिस की हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। बैठक को संबोधित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष बलराम पांडे, पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील सिद्धार्थ रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निहार रंजन व संचालन महामंत्री शक्ति राय ने किया। कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा आम के फलदार वृक्ष का रोपण भी किया गया। कार्यक्रम मे सोनू राय, पवन जयसवाल, विजय कुमार, दिलीप श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की अंजू शर्मा,आरती चौरसिया, प्रेम कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments