(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- नगर थाना की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को शहर के शिवपुरी मोहल्ले से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया गया है।
इस सम्बंध में नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर थाना की पुलिस टीम शराब एवं अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए शिवपुरी कॉलोनी स्थित लॉ कॉलेज के सामने जांच अभियान चला रही थी. तभी दो अपराधकर्मियों को पकड़ा गया। इनकी तलाशी ली गई तो पास से दो जिंदा कारतूस के साथ एक देशी पिस्टल बरामद किया गया। वही इनकी मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम राजेश कुमार(45 वर्षीय) एवं आशीष कुमार मिश्रा(18 वर्षीय) दोनो निवासी शिवपुरी बुधनपुरवा के है। जिन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments