Ad Code


ऑटो रिक्शा से दारू की सप्लाई देने वाले धंधेबाज गिरफ्तार,शराब भी बरामद- police team




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बिहार में कहने को तो शराबबंदी है लेकिन पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शराब के तस्कर नए नए तरीकों से धंधे कर रहे हैं। इस कड़ी में गुरुवार को नगर थाना की पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा को जब्त किया है साथ ही दो धंधेबाजों को भी अरेस्ट कर जेल भेजा है।

इस बाबत जानकारी देते हुए नगर थानाप्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि शहर के हनुमान पाठक के समीप वाहन जांच चलाया जा रहा था इस क्रम में सामने से आ रही एक ऑटो पुलिस को देख तेजी से भागने लगी। हालाकि, जवानों ने उसे दबोच लिया। वही जब ऑटो की अच्छी से तलाशी ली गई तो उसके अंदर बने तहखाने से कुल 85 पीस 180 ml के फ्रूटी विदेशी शराब बरामद किए गए। इस दौरान मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनलोगों के नाम गोविंदा ठाकुर,डुमराँव तथा ठठेरी बाजार के मोहम्मद शेरा है जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu