By- Gulshan Singh
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सिकरौल थाना क्षेत्र के बसवनपुर गाँव से एक विवाहिता का आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना कल शाम का बताया जाता है जहाँ शादी के सवा महीने बाद ही विवाहिता ने खुद को फाँसी पर लटका कर आत्महत्या कर लिया। वही घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुँच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई।
इस घटना के संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि बसवनपुर गाँव निवासी राधेकृष्ण पान्डेय के साथ पिछले 2 मई को शादी हुई थी। मृतका का नाम पिंकी पान्डेय(25 वर्षीय) बताया जाता है जो कि भोजपुर जिला के अगियाव थाना क्षेत्र के लहठर गाँव निवासी श्रीकांत पान्डेय की पुत्री थी। वही इस घटना के बाद मृतका के परिजनों के साथ साथ पति के घरवाले भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। कहा यह भी जा रहा है कि इस मामले में सभी लोग पुलिस कम्प्लेन करना नही चाहते हैं. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments