(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इस वक्त की एक बड़ी खबर बगेन थाना क्षेत्र से आ रही हैं जहाँ अहले सुबह नहर के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक बगेन गाँव एवं भादा गाँव के बीच नहर के समीप लावारिस हालत में एक शव को ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदलबल के साथ बगेन थानाध्यक्ष अजय कुमार रजक मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गए। बताया जाता है कि जिस जगह से यह शव बरामद किया गया है वह इलाका सुनसान माना जाता है।
वही इस संदर्भ में जब थानाध्यक्ष अजय कुमार रजक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बरामद किए गए शव का शिनाख्त कर लिया गया है. मृतक की पहचान भदा गांव निवासी रविशंकर पान्डेय उर्फ लुकडी(32वर्षीय),पिता- बैजू पान्डेय बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक मृतक ट्रैक्टर चालक था। थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी हुई है मामला हत्या का है या कुछ और अभी बताया नही जा सकता। हालांकि,उन्होंने कहा कि जांच के प्रथम दृष्टया में मृतक के गले पर एक निशान सा दिख रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments