(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार की शाम कृष्णब्रह्म पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कृष्णब्रह्म चौक पर शराब बरामदगी एवं हथियार बरामदगी को लेकर औचक जांच अभियान चलाया जा रहा था तभी सघन जांच अभियान को देख बीच रास्ते में एक इंडिगो कार को कार सवार छोड़ कर गायब हो गया। वही जाम लगते देख गाड़ी को साइड में लगा कर तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद हुए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी के अंदर से कुल 9 पेटी विदेशी शराब बरामद किये गए हैं जिसमे से चार पेटी एट पीएम 180ml,तीन पेटी ऑफिसर च्वाईस और दो पेटी रॉयल स्टेग बरामद हुए है। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही हैं। वही गाड़ी को जब्त कर थाने में लाया गया। जिसके बाद गाड़ी पर लगे नम्बर के अनुसार गाड़ी मालिक पर केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में जब्त गाड़ी भोजपुर जिला आरा की लग रही हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments