Ad Code


चोरों का आतंक,एक ही रात में आभूषण दुकान सहित तीन दुकानों पर किया हाथ साफ,पुलिस जुटी जांच में- crime in churamanpur



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बुधवार अहले सुबह चोरों की आतंक से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना औधोगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर चट्टी की है जहाँ रात के अंधेरे में बेखौफ चोरों ने मनोज कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना के राजलक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में लाखों रुपए के गहने पर हाथ साफ कर दी है। 


इसके अलावा चोरों ने स्थानीय चट्टी स्थित बबलू किराना दुकान और मोनू खरवार के पान की गुमटी का भी ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वही बीती रात ललन कुशवाहा के किराना दुकान में भी चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की है लेकिन, नाकाम रहे।


वही स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना औधोगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को दी गई जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए दरोगा रविकांत प्रसाद और जुबैर खान को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा। वही मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दुकानदारों के कितने सामान चोर ले गए है इसकी जांच चल रही है उन्होंने कहा कि जांच में मिले सुरागों के आधार पर चोरों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu