(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार की शाम औधोगिक थाना पुलिस के द्वारा एक हथियारबंद अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे मंगलवार सुबह जेल भेज दिया गया।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए औधोगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थानाक्षेत्र में दो बदमाश घुस आए हैं जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। वही सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। हालांकि, पुलिस की कार्यवाई की भनक अपराधियों को हो गई। जिसके बाद अपाची बाइक सवार दो अपराधियों में से एक बाइक सहित फरार हो गया लेकिन दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी थानाक्षेत्र के चुरामनपुर चट्टी पर से की गई है। वही तलाशी के क्रम में इसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान इसने अपने कई साथियों के भी नाम पुलिस के सामने बताए हैं जिनकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार शख्स इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सरस्ती गाँव का शिव कुमार बताया जाता है जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments