(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मंगलवार की दोपहर चक्की ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह दलबल के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र का जायजा लेने वे बक्सर-कोईलवर तटबंध पर जा पहुँचे। जहाँ सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस वाहन को देख कुछ दूरी पर बोरिया फेक कर भागने लगे। इस बीच पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध युवकों का पीछा किया गया लेकिन, वे पकड़ में नही आ सके।
हालांकि, पुलिस ने शराब जरूर बरामद किया। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए चक्की ओपी के प्रभारी ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि शराब के खिलाफ उनके द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है इस सिलसिले में कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को बांध के समीप से बंटी बबली देशी शराब 180ml का 130 पीस तकरीबन 26 लीटर बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। लेकिन तस्करों की पहचान करने में पुलिस लगी हुई है जैसे ही पहचान हो जाती है उन्हें पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments