(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मंगलवार को जनता दल (यू0)सेवादल का कैमूर जिला इकाई का बैठक डुमराँव में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता सेवादल बक्सर के जिला अध्यक्ष आदर्श तिवारी जी ने किया, संचालन सेवा दल के संगठन प्रभारी अमित कुशवाहा ने किया।
इस दौरान उद्घाटन कर्ता एवं मुख्य अतिथि के तौर पर जनता दल (यू०) सेवादल के प्रदेश के अध्यक्ष सनी पटेल, प्रदेश के उपाध्यक्ष सह मुख्यालय, प्रभारी अमित कुमार सिंह, प्रदेश के उपाध्यक्ष चंदन सिंह रणवीर जदयू सेवादल के महासचिव आलोक कुमार और सेवादल के बक्सर के कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए। सन्नी पटेल ने कोविड 19 के वैक्सिनेशन के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु अनेक तरह से निर्देश दिए, साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए अनेक सुझाव सेवा दल के कार्यकर्ताओं को दिए गए।
इस दौरान जिला अध्यक्ष आदर्श तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दन सिंह रणवीर को भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार प्रदेश अध्यक्ष ने जो बोला उस प्रकार ही संगठन का कार्य करेंगे। इस दौरान मौके पर प्रखंड नावानगर के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष निखिल सिंह, डुमराव प्रखंड अध्यक्ष विकास तिवारी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments