Ad Code


चर्चित अहियापुर हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने लिया रिमांड पर, चार दिनों तक होगी पूछताछ



बक्सर । राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में हुए चर्चित तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपित पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व मुखिया मनोज यादव और बटेश्वर यादव को कोर्ट से चार दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस तीनों से गुप्त स्थान पर गहन पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान पुलिस की प्राथमिकता घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी पर है.


गौरतलब है कि 24 मई की सुबह अहियापुर गांव में वर्चस्व की लड़ाई और चुनावी रंजिश को लेकर खूनी खेल खेला गया था. आरोप है कि मनोज यादव और संतोष यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गांव के नहर पुल पर बैठे पीड़ित परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस हमले में बिरेंद्र सिंह, सुनील सिंह और विनोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अमित उर्फ मंटू यादव और पूजन सिंह उर्फ पूंज गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों का इलाज वाराणसी के अस्पताल में कराया गया था.



मृतक बिरेंद्र सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह की ओर से दर्ज कराए गए एफआईआर में पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व मुखिया मनोज यादव और बटेश्वर यादव समेत 19 नामजद और तीन अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया था. एक जून को तीनों आरोपितों ने बक्सर सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

अब पुलिस इनसे सघन पूछताछ कर रही है और हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी व अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है. पुलिस के अनुसार मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu