Ad Code


मंदिर मार्ग में जलजमाव से परेशान श्रद्धालु, सड़क के नवीनीकरण का ग्रामीणों ने किया मांग- dumraon block





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- डुमराँव प्रखण्ड के सोवाॅ गाँव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में की गई घोर लापरवाही एवं जगह जगह आसपास के लोगों द्वारा की गई अतिक्रमण के चलते गाँव के कई मुख्य मार्गो मे जल जमाव की स्थिति बन गई है।

सोवाॅ गाँव का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल भगवान शंकर का बहुत ही प्राचीन, प्रसिद्ध एवं भव्य मंदिर है, जहाँ पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। बाबा भुवनानि मंदिर मार्ग पर सात निश्चय योजना में भारी गड़बड़ी एवं आसपास के लोगों के अतिक्रमण के चलते भयंकर जल जमाव हो गया है। जिसके कारण पुरुषों के साथ साथ औरतों को मंदिर जाने मे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र ध्यान नही दिया गया तो बाबा भुवनानि मंदिर का आवागमन का रास्ता बंद हो जाएगा। इस मामले में रविवार को बाबा भुवरनाथ महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के संयोजक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर बाबा भुवरनाथ मंदिर मार्ग की जलनिकासी की व्यवस्था,मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने एवं सड़क को नवीनीकरण कराने की मांग की है। मांग करने वालो में मंदिर के पुजारी दामोदर तिवारी,अजय यादव, हरेन्द्र महतो, अखिलेश यादव, कमलेश कुम्हार, उपेन्द्र महतो, गब्बर यादव, सुनील यादव, वीरेंद्र कुम्हार, उधारी यादव, माझील शर्मा, हरेश महतो, कमलेश सिंह, शिवजी पासवान, गंगा यादव आदि लोग शामिल हैं।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu