(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 के अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि कुल 48 मामलों की जिला पदाधिकारी के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिसका संपुष्टि बैठक में की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निदेषित किया गया कि जैसे ही अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति अत्याचार की कोई घटना घटित होती है तो उसको तत्काल भुगतान करने हेतु संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी को एफ0आई0आर0 की प्रति उपलब्ध करा देंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि राजपुर, डुमराँव, सदस्य विष्णु राम, हरि सिंह, विशेष लोक अभियोजक उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments